टी 20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स और आंकड़े ()
आईसीसी द्वारा अभी तक पांच टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा सुका है। जिसमें खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ क्रिकेट का नजारा पेश करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड्स श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम है। जयवर्धने ने पांच टी-20 वर्ल्ड कप में खेले गए 31 मैचों में 1016 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है।
टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम है। युवी ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप में 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था जिसमें 3 चौके और 6 छक्के शामिल थे।