अपने शुरूआती तीन मैच घर से बाहर खेलने के बाद एफसी गोवा आखिरकार अपने घर में खेलने जा रहे हैं, जब गौर्स अपने घरेलू मैदान जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में जमशेदपुर एफसी की मेजबान करेंगे। गुरुवार को इस मुकाबले के साथ ही मैचवीक 5 की शुरूआत हो जाएगी। इन दोनों टीमों के बीच दो अंकों का अंतर है और दोनों ही हीरो आईएसएल तालिका के मध्य में बैठे हैं।
इन दोनों टीमों के बीच पिछले दस मुकाबलों में केवल एक ड्रा खेला गया है। एफसी गोवा पांच मुकाबलों पर विजयी हुआ है जबकि जमशेदपुर ने उन्हें चार बार हराया है। जमशेदपुर एफसी को सबसे ज्यादा बार एफसी गोवा ने हराया है।
एफसी गोवा के मुख्य कोच कार्लोस पेना ने टीम को 4-2-3-1 की फॉर्मेशन के साथ उतारा है और इस सीजन में वह अब तक इसी पर बरकरार हैं। खिलाड़ियों की चोटों के कारण पेना अब तक गोवा के शुरूआती लाइन-अप में बदलाव के लिए मजबूर हुए हैं। धीरज मोइरंगथेम और ग्लेन माटिर्ंस हैदराबाद एफसी के खिलाफ मैच में नहीं खेल सके थे लेकिन वे बेंच पर थे। ये दोनों खिलाड़ी रेड माइनर्स के खिलाफ टीम में वापसी कर सकते हैं।