Kenneth Powell (Image Source: IANS)
AFI mourns the death of legendary sprinter Kenneth Powell भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने रविवार को ओलंपियन धावक केनेथ पॉवेल के निधन पर शोक जताया है, जो 1970 एशियाई खेलों की 4 गुणा 100 मीटर रिले में कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य और अर्जुन पुरस्कार विजेता थे।
जेंटलमैन स्प्रिंटर ने 82 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस बेंगलुरु में ली।
एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमारिवाला ने कहा कि केनेथ पॉवेल के निधन से खेल ने एक बेहतरीन धावक खो दिया है। उन्होंने कहा, भारतीय एथलेटिक्स का कद 60 के दशक में केनेथ पॉवेल जैसे एथलीटों के प्रयासों के कारण बढ़ा, जिन्होंने नेशनल ओपन चैंपियनशिप और नेशनल इंटर-स्टेट चैंपियनशिप में स्प्रिंट स्पधार्ओं में 19 खिताब जीते।