Olympic Selection Trials: Sift Kaur races ahead on road to Paris (Image Source: IANS)
Olympic Selection Trials:
![]()
नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस) सिफ्त कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (3पी) में ओलंपिक चयन ट्रायल (ओएसटी) में अपने चार प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंजमें लगातार ट्रायल जीते। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने भी पुरुषों के 3पी टी2 फाइनल को क्लासिक 0.22 स्क्रैप में फिनिश लाइन तक जीतकर ओएसटी विजेताओं के सर्कल में प्रवेश किया।