Maha to celebrate Olympian K.D. Jadhav’s birthday as ‘State Sports Day’ (Image Source: IANS)
State Sports Day:
![]()
पुणे, 30 दिसंबर (आईएएनएस) महाराष्ट्र सरकार ने एक अनोखे सम्मान में 15 जनवरी 2024 को भारतीय ओलंपियन खाशाबा दादासाहेब जाधव की 98वीं जयंती को 'राज्य खेल दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है, जिसे हर साल मनाया जाएगा। शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।