Neeraj Chopra: भारत के भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा गुरुवार देर रात को ओलंपिक के फाइनल में खिताब को डिफेंड करने उतरेंगे। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 11:55 बजे शुरू होगा। पूरा देश नीरज के प्रदर्शन पर नजरें गड़ाए हुए है, और उम्मीद है कि वह एक बार फिर देश के लिए स्वर्ण पदक लेकर आएंगे।
नीरज चोपड़ा ने 6 अगस्त को धमाकेदार थ्रो करके पेरिस ओलंपिक में शानदार आगाज किया था। क्वालीफिकेशन राउंड से फाइनल में जाने के लिए 84 मीटर के थ्रो का मानक तय था, लेकिन नीरज का थ्रो इससे बहुत ज्यादा था। नीरज ने ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन के दौरान पहली ही थ्रो में 89.34 की थ्रो करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। यह उनका सीजन का बेस्ट थ्रा भी था।
क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज के 89.34 मीटर के सीजन बेस्ट थ्रो ने सभी की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। इस शानदार प्रदर्शन ने सभी संशयों को दूर कर दिया है। यह साबित करता है कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन न सिर्फ अच्छी फॉर्म में हैं, बल्कि अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।