Summer olympics
रजत पदक विजेता यूसुफ डिकेक को आदर्श मानते हैं सरबजोत सिंह
Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष निशानेबाज बने, इस ऐतिहासिक जीत के बाद वो पहचान के मोहताज नहीं है।
दिलचस्प बात यह है कि हरियाणा के धीन गांव का 22 वर्षीय शार्प-शूटर 2011 से तुर्की के निशानेबाज यूसुफ डिकेक को अपना आदर्श मानता रहा है। हाल ही में पेरिस में अपने 'गियरलेस' मेडल शूटआउट के बाद यूसुफ सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।
सरबजोत ने यूसुफ के लिए अपने प्रशंसक होने का खुलासा करते हुए दावा किया कि वह खुद 'उनकी पूर्णता की बराबरी नहीं कर सकता'।
Advertisement