Winning Olympic medal not only transforms the lives of athletes, but also of their families and vill (Image Source: IANS)
Winning Olympic: भारत की स्टार रेसलर साक्षी मलिक ने कहा कि ओलंपिक मेडल जीतना सिर्फ खिलाड़ियों की ही जिंदगी नहीं बदलता, बल्कि उनके परिवार और गांव को भी बदल देता है।
भारत 120 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में भेज रहा है, जिसमें गत चैम्पियन पुरुष भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की अगुवाई में एथलेटिक्स टीम है, 21 सदस्यीय निशानेबाजी टीम है और 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम शामिल है।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप की मेजबानी में आयोजित एक पैनल बातचीत के दौरान ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि ओलंपिक सपना सिर्फ खिलाड़ी का नहीं, बल्कि पूरे परिवार का सपना होता है।