AUS vs IND 4th Test: बॉक्सिंग-डे टेस्ट का दूसरा दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम; Team India के 5 खिलाड़ी हुए OUT, रन बने सिर्फ 164
AUS vs IND 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न मे खेला जा रहा है जहां मुकाबले का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को पांच बड़े झटके दिये जिसके बाद मेहमान टीम का स्कोर…
AUS vs IND 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न मे खेला जा रहा है जहां मुकाबले का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। मेजबान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को पांच बड़े झटके दिये जिसके बाद मेहमान टीम का स्कोर पहली इनिंग में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन हो गया।
गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की 140 रनों की पारी के दम पर अपनी पहली इनिंग में 122.4 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 474 रन जोड़े थे। स्मिथ के अलावा सैम कोंस्टास (60), उस्मान ख्वाजा (57) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं पैट कमिंस (49) और एलेक्स कैरी (31) ने भी अहम रनों का योगदान किया था।
इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 118 बॉल पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रन ठोके, लेकिन दिन के आखिरी सेशन में वो अनलकी तरीके से रन आउट हुए। इसी बीच रोहित शर्मा (03) और केएल राहुल (24) भी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं जायसवाल के बाद विराट (36) और आकाश दीप (00) ने भी अपना विकेट गंवा दिया। यही वजह है टीम इंडिया अच्छी वापसी के बाद एक बार फिर बैकफुट पर आ गई है।
From 153/2 to 164/5!
Live #AUSvIND Score @ https://t.co/4giIGBSrTJ pic.twitter.com/yRYgAqwIGO— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 27, 2024
बात करें अगर गेंदबाज़ों की तो पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट चटकाए हैं। वहीं इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट, आकाश दीप ने 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका था।