Women's Day: Teenage armless archer Sheetal Devi redefines excellence with extraordinary talent (Image Source: IANS)
Sheetal Devi:
![]()
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस) आइए इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन महिलाओं के लचीलेपन का जश्न मनाएं जो बाधाओं को पार करती हैं और अपने साहस और लचीलेपन से सफलता की राह बनाती हैं। इन असाधारण व्यक्तियों में शीतल देवी भी शामिल हैं, जो 16 साल की उम्र में विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली महिला पैरा-तीरंदाज हैं।