MCG पर टेस्ट में हासिल किया गया सबसे सफल लक्ष्य कौन से है, यहाँ जानें उसका जवाब
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे BGT के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है। अगर भारत…
ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ खेले जा रहे BGT के चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 333 रन की हो गई है। अगर भारत सुबह जल्दी ऑस्ट्रेलिया को आउट कर देता है तो वो मैच भी जीत सकता है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी सफल चेज़ 332 रन थी, जो करीब 96 साल पहले हुई थी। 20वीं सदी में इस मैदान पर सबसे बड़ी सफल चेज़ 231 रन थी, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2013/14 के घरेलू एशेज सीरीज में की थी, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह आसान नहीं होगा। अगर भारत मेलबर्न में होने वाला चौथा टेस्ट मैच जीत जीता है तो वो इतिहास रच देगा।
MCG में टेस्ट में हासिल किये जा चुके सबसे सफल लक्ष्य
332- इंग्लैंड (बनाम ऑस्ट्रेलिया) - 1928, तीन विकेट से जीता
297- इंग्लैंड (बनाम ऑस्ट्रेलिया) - 1895, छह विकेट से जीता
295 - साउथ अफ्रीका (बनाम ऑस्ट्रेलिया) - 1953, 6 विकेट से जीता
286- ऑस्ट्रेलिया (बनाम इंग्लैंड) - 1929, पांच विकेट से जीता
282- इंग्लैंड (बनाम ऑस्ट्रेलिया) - 1908, एक विकेट से जीता