Hundred mens competition
The Hundred 2024: कायरन पोलार्ड ने निकाली राशिद खान की हेकड़ी, जड़ दिए लगातार 5 छक्के, देखें Video
सदर्न ब्रेव के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 10 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए। पोलार्ड ने इन छक्कों से दिखा दिया कि उनमें कितना दम है। पोलार्ड ने इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
लॉरी इवांस के आउट होने के बाद पोलार्ड बल्लेबाजी करने आये और उनकी टीम संघर्ष कर रही थी। रॉकेट्स के गेंदबाजों ने ब्रेव के बल्लेबाजों पर दबाव बनाया लेकिन पोलार्ड ने उनके गेंदबाज राशिद खान पर अटैक करने का फैसला किया। उन्होंने 81वीं गेंद पर डीप मिडविकेट पर पहला छक्का जड़ा, अगली दो गेंदों पर पोलार्ड ने लॉन्ग-ऑफ पर छक्के जड़ डालें। 84वीं गेंद पर उन्होंने डीप मिडविकेट पर एक और छक्का लगाया और 85वीं गेंद पर उन्होंने राशिद को फिर से लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा। इस तरह पोलार्ड ने राशिद जैसे गेंदबाज पर लगातार 5 छक्के जड़ दिए। इस मैच में पोलार्ड ने 23 गेंद में 2 चौको और 5 छक्कों की मदद से 45 रन की मैच जिताऊ पारी खेली।