NZ vs PAK: जिमी नीशम का गेंद से कहर, पाकिस्तान ने पांचवें T20I में न्यूजीलैंड को दिया 129 का लक्ष्य
कप्तान सलमान आगा के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 129 रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 3-1 से आगे और सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए, लेकिन कोई और खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाया।
न्यूजीलैंड के लिए गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑलराउंड जिमी नीशम ने 5 विकेट अपने खाते में डाले।
Advertisement