Rohit Sharma इतिहास रचने ही दहलीज पर,दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना सका है ये रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
India vs New Zealand 1st ODI:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (11 जनवरी) से वड़ोदरा के बीसीए स्टेडियम में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार मैच 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा।
जैक कैलिस को पछाड़ने के करीब
रोहित ने अभी तक खेले गए 279 वनडे मैच की 271 पारियों में 11516 रन बनाए हैं। अगर वह 64 रन बनाते हैं तो वनडे इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर आठवें नंबर पर आ जाएंगे। कैलिस के नाम 328 मैच की 314 पारियों में 11579 रन बनाए हैं।