Advertisement

ऑस्ट्रेलियन टीम के इस तूफानी गेंदबाज ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

मेलबर्न, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टैट ने कलाई की चोट के कारण संन्यास की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने पिछले साल

Advertisement
Australian Pacer Shaun Tait announces retirement from all forms of cricket
Australian Pacer Shaun Tait announces retirement from all forms of cricket ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 27, 2017 • 02:36 PM

मेलबर्न, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शॉन टैट ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। टैट ने कलाई की चोट के कारण संन्यास की घोषणा की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 27, 2017 • 02:36 PM

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ने पिछले साल सिडनी में भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम के साथ करियर का अंतिम टी-20 मैच खेला था। उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते थे, लेकिन चोट के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। 

Trending

वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, टैट ने कहा, "मैं सच कहूं तो कुछ और साल तक क्रिकेट खेलना चाहता था, फिर चाहे वह ब्रिटेन में हो या यहां। मैं जानता हूं कि ढलती उम्र में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलना मुश्किल है, लेकिन मुझे नहीं पता था कि यह इतना मुश्किल होने वाला है।".

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे 

टैट ने कहा, "मैं अपनी कलाई के कारण नहीं खेल पा रहा हूं। बिग बैश लीग के दौरान मैं जानता था कि अब करियर की समाप्ति का समय आ गया है। अब इस चोट के साथ आगे नहीं खेल सकता। मैं 34 साल का हूं और मेरा मानना है कि जब आप मैदान पर अधिक योगदान नहीं दे पाते हैं और तो आपके लिए संन्यास लेना ही सही विकल्प होता है।"

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के संन्यास पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, "इस समय टैट विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनको खेलते देखना उत्साहजनक था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 2007 विश्व कप विजय अभियान में उनकी भूमिका अहम रही।"

ये भी पढ़ें: रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी बने

 

Advertisement

TAGS
Advertisement