भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल (KL Rahul) मौजूदा समय में कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट (Ranji Trophy) खेल रहे हैं जहां उन्होंने शुक्रवार, 30 जनवरी को PCA स्टेडियम में पंजाब के खिलाफ 87 गेंदों पर 9 चौके ठोककर 59 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि एक समय उन्हें मैदान पर बैटिंग करता देख ऐसा लग रहा था कि वो बड़ा शतक बनाएंगे, लेकिन पंजाब के अनुभवी गेंदबाज़ हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने ऐसा होने नहीं दिया और उन्हें बोल्ड करके पवेलियन लौटने पर मजबूर किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना कर्नाटक की पारी के 28वें ओवर में घटी। पंजाब के कैप्टन उदय सहारन ने यहां अटैक पर अपने सबसे काबिल गेंदबाज़ों में से हरप्रीत बरार को लगाया था, जो कि दिन का अपना पांचवां ओवर करने आए थे। यहां हरप्रीत ने अपने पूरे अनुभव को झोंक दिया और चौथी गेंद डिलीवर करते हुए विपक्षी टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ केएल राहुल को फंसाया।
हरप्रीत ने ये बॉल ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर की थी जो कि पिच से टकराने के बाद ऐसा घूमी की केएल राहुल के होश ही उड़ गए। BCCI Domestic ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें देखा जा सकता है कि हरप्रीत की गेंद को केएल राहुल डिफेंड करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिर में वो चकमा खाकर आउट हो जाते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।