वनडे टीम में वापसी के साथ ही सुरेश रैना को लगा झटका, नहीं खेल पाएगें..?
9 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से धर्मशाला में भारत की टीम वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम की घोषणा वनडे सीरीज की हो गई है। भारतीय टीम में सुरेश रैना को टीम में शामिल गया है। OMG:
9 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से धर्मशाला में भारत की टीम वनडे मैच खेलेगी। भारतीय टीम की घोषणा वनडे सीरीज की हो गई है। भारतीय टीम में सुरेश रैना को टीम में शामिल गया है।
OMG: कप्तान के तौर पर कोहली ने रचा हैरत भरा कारनामा, धोनी और गांगुली भी नहीं कर पाए हैं ऐसा
अचानक सुरेश रैना के फैन्स के लिए बुरी खबर आई है। सुरेश रैना वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में रैना बुखार के कारण बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं पहुंच पाए हैं।
Trending
BREAKING: कोहली ने तोड़ा टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को
सुरशे रैना के लिए रणजी ट्रॉफी में खेला अभ्यास की तरह है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पर रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के अपने पहले मैच में पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है। मध्य प्रदेश के 465 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पहली पारी महज 176 रनों पर सिमटने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी उत्तर प्रदेश ने तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक तन्मय श्रीवास्तव 60 और सरफराज खान 18 रनों पर नाबाद हैं।
कोहली का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में रचा ये इतिहास
शुक्रवार के पहली पारी के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 131 रनों से आगे खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम शनिवार को अपने खाते में 45 रन ही जोड़ पाई और 176 रनों पर पवेलियन लौट गई।
उसके लिए सर्वाधिक 37 रन एकलव्य द्विवेदी ने बनाए। कुलदीप यादव ने 36 रनों का योगादन दिया। मध्य प्रदेश की तरफ से गौरव यादव ने सर्वाधिक चार और ईश्वर पांडे ने तीन विकेट लिए। चंद्रकांत साकुरे को एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय वनडे टीम में चुने गए कप्तान सुरेश रैना बल्लेबाजी करने नहीं उतरे।
BREAKING: T20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज पाकिस्तान सुपर लीग में इस टीम के साथ खेलेगें
289 रनों से पीछे चल रही उत्तर प्रदेश को मध्य प्रदेश ने फॉलोऑन खेलने के लिए आमंत्रित किया।
तन्मय के साथ पारी का आगाज करने आए अल्मास शौकत (25) ने ठीक-ठाक शुरुआत की और दोनों खिलाड़ियों ने 56 रन जोड़े। गौरव ने शौकत को पवेलियन भेज मध्य प्रदेश को पहली सफलता दिलाई। उमंग शर्मा दो रनों का योगदान देकर पवेलियन लौट गए।
BREAKING: इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते ही गंभीर ने बनाया टेस्ट क्रिकेट में लाजबाव रिकॉर्ड
इसके बाद तन्मय और सरफराज ने पारी को संभाला और दिन का खेल खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया।
मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में हरप्रीत सिंह के 216 रनों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया था।
गौतम गंभीर ने अपनी छोटी सी पारी से जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल, लेकिन उम्मीद है ज्यादा..
वैसे आपको बता दें कि रैना ने आखरी बार भारत के लिए वनडे मैच साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में खेला था। ऐसे में खुद के फॉर्म को संवारने के लिए रणजी ट्रॉफी में अच्छा खेल दिखाकर आत्मविश्वास पा सकते थे। लेकिन दुर्भाग्य से रैना बुखार से ग्रसित हो गए हैं।