नई दिल्ली, 24 मार्च (CRICKETNMORE): प्रवर्तन निदेशालय ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (केआरएसपीएल) और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के खिलाफ विदेशी मुद्रा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एजेंसी ने केआरएसपीएल की शेयर बिक्री के संबंध में विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (विवाद प्रक्रिया और अपील) नियम, 2000 के तहत नोटिस जारी किया है। OMG: धर्मशाला टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, फैन्स को लगा झटका
इस टीम को शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी से खरीदा है।
अधिकारी ने कहा, "हमने केआरएसपीएल, गौरी तथा अन्य के खिलाफ एफईएमए के तहत शेयरों की बिक्री में 73.6 करोड़ रुपये के विदेशी मुद्रा विनिमय के नुकसान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।"