पूर्व आईपीएल कमिश्नर ने की ऐसी हरकत, आईपीएल फिर से हुआ बदनाम ()
23 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमीन एक मुश्किल स्थिती में फंस गए हैं। गुजरात के शहर वड़ोदरा में फॉर्म हाउस में शराब पार्टी में छापे के दौरान गुजरात पुलिस ने चिरायु अमीन के साथ – साथ 200 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गुजरात में शराब बंदी है जिसके कारण गुजरात में किसी भी तरह की शराब पार्टी बैन है ऐसे में चिरायु अमीन का इस पार्टी में पकड़े जाना हैरत की बात है।
खुलासा: इस कारण आईसीसी ने कोहली को अपने टेस्ट इलेवन टीम से किया दरकिनार
आपको बता दें कि यह पार्टी वीआईपी लोगों के लिए थी। पुलिस के छापे में 15 पेटी दारू जब्त की गई है। पुलिस ने चिरायु अमीन को गिरफ्तार कर 23 दिसंबर को जमानत पर छोड़ दिया है लेकिन इस वीआईपी शराब पार्टी का आयोजन करने वाले जितेन्द्र शाह को अबतक जमानत नहीं मिली है।