श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में घटा यह अजब- गजब कारनामा, 66 साल के इतिहास में पहली बार हुआ
30 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में चल रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 106 रन से हरा दिया तो वहीं इस टेस्ट मैच में एक अजब- गजब रिकॉर्ड बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऐसा
30 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में चल रहे पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका ने 106 रन से हरा दिया तो वहीं इस टेस्ट मैच में एक अजब- गजब रिकॉर्ड बन गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ऐसा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ जब किसी टीम ने लगातार 100 गेंद खेलतर कोई रन नहीं बना पाई है। इससे पहले साल 1950 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में लगातार 92 गेंद पर कोई रन नहीं बने थे। दूसरे टेस्ट से भी रोहित शर्मा बाहर, इस दिग्गज की वापसी संभव
आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट 56.1 ओवर में 157 रन पर गिए गए थे। लेकिन उसके बाद से स्टीव ओ कीफ़ और पीटर नेविल ने कमाल की बल्लेबाजी कर लगभग 30 ओवर तक श्रीलंका को विकेट लेने के लिए तरसा दिए। कोहली बन सकते हैं वनडे और टी- 20 टीम के कप्तान
Trending
पीटर नेविल को धनंजया डी सिल्वा ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर इस लंबे और थकाऊ साझेदारी को तोड़ दिया। पीटर नेविल ने 115 गेंद पर 9 रन बनाए। पीटर नेविल के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 161 रन पर सिमट गई जिसके कारण श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच 106 रन हराकर इतिहास लिख दिया।