पहला टेस्ट: जिम्बाब्वे पर पारी से हार का खतरा ()
30 जुलाई, बुलावायो (CRICKETNMORE)। बुलावायो में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम ने जिम्बाब्वे के पहली पारी 164 रन के जबाव में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 315 रन बना लिए थे। लाइव स्कोर यहां देखें
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टॉम लैथम के साथ मिलकर 156 रन की पार्टनरशिप की। टॉम लैथम ने 105 रन की पारी खेली तो वहीं विलियमसन 91 रन बनाकर आउट हुए।
जिम्बाब्वे पहली पारी: 164/10 (107.3 ओवर्स में) लाइव स्कोर यहां देखें