Advertisement

बेहद खूबसूरत है वसीम अकरम की वाइफ शनिएरा अकरम, अकरम को दुख की घड़ी में मिला इनका साथ

सितंबर 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम क्रिकेट के मैदान पर जितने एग्रेसिव रहे हैं, ऑफ द फिल्ड उतनी ही अच्छी छवी वाले शख्स है। उनकी इसी खूबी पर फिदा हो गईं थीं उनकी दूसरी वाइफ

Advertisement
बेहद खूबसूरत है वसीम अकरम की वाइफ शनिएरा अकरम, अकरम को दुख की घड़ी में मिला इन
बेहद खूबसूरत है वसीम अकरम की वाइफ शनिएरा अकरम, अकरम को दुख की घड़ी में मिला इन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2016 • 12:01 AM

सितंबर 26, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम क्रिकेट के मैदान पर जितने एग्रेसिव रहे हैं, ऑफ द फिल्ड उतनी ही अच्छी छवी वाले शख्स है। उनकी इसी खूबी पर फिदा हो गईं थीं उनकी दूसरी वाइफ शनिएरा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2016 • 12:01 AM

PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें

Trending

अकरम से उम्र में वो करीब 16 साल छोटी वाइफ शनिएरा काफी खूबसूरत हैं इसलिए वो हर जगह आकर्षण का केन्द्र बनी रहतीं हैं।

वसीम अकरम ने 12 अगस्त 2013 को ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड शनिएरा थॉम्पसन से पाकिस्तान के लाहौर में शादी की थी। उसी साल 7 जुलाई को जब दोनो की सगाई हुई तो शनिएरा 30 वर्ष की थीं। अकरम की शनिएरा से पहली मुलाकात ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान साल 2011 में मेलबर्न में हुई थी।

खुदा कसम बेहद हॉट और खूबसूरत है लक्ष्मीपति बालाजी की वाइफ, देखे इनका बिंदास अंदाज

गौरतलब है कि उनकी पहली पत्नी हुमा की मृत्यु बीमारी के चलते साल 2009 में  हो हुई थी। हुमा और वसीम अकरोम की शादी साल 1995 में हुई थी। हुमा से उन्हें दो बेटे हैं।

शनिएरा और वसीम की एक बेटी है। बेटी आइला अकरम का जन्म 27 दिसंबर, 2014 को हुआ था।

VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो

आपको बता दे कि वसीम अकरम ने वनडे क्रिकेट में सबसे पहले 500 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अपने 19 साल के करियर में उन्होंने 356 मैचों में 502 विकेट झटके हैं। हालांकि वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे शीर्ष पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement