19 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के बेहतरीन फील्डरों में से एक मोहम्मद कैफ एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। मोहम्मद कैफ इस सीजन रणजी टॉफी में छत्तीस गढ़ की राज्य क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर खेलेगें।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम इस बार रणजी ट्रॉफी में पहली बार खेलेगी। ऐसे में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ बात- चीत करने के बाद कैफ को छत्तीसगढ़ टीम का कप्तान बनाया गया। वेस्टइंडीज में विराट एंड कंपनी को मिला यह खास तोहफा
मोहम्मद कैफ ने इस बात का खुलासा सोशल साइट्स पर किया। उन्होंने ट्विट करते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने पर मैं बेहद ही खुश हूं और साथ ही अपने क्रिकेट करियर की नई यात्रा को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं। छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेलने को उत्साहित हूं।