Advertisement

"बाहुबली एमएस धोनी" श्रीलंका वन डे सीरीज में बनाएंगे ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, लगाएंगे तिहरा शतक

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज औऱ दुनिया के नंबर 1 फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के पास श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरु होने वाली पांच वन डे मैचों की सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड

Advertisement
एमएस धोनी
एमएस धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 17, 2017 • 02:47 PM

17 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज औऱ दुनिया के नंबर 1 फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के पास श्रीलंका के खिलाफ 20 अगस्त से शुरु होने वाली पांच वन डे मैचों की सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। आइए डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 17, 2017 • 02:47 PM

पूरा करेंगे अर्धशतकों का शतक

Trending

अगर धोनी इस सीरीज में दो अर्धशतक बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने अर्धशतकों का शतक पूरा कर लेंगे। धोनी ने वनडे में 64 अर्धशतक, टेस्ट में 33 अर्धशतक और साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में 1 अर्धशतक बनाया है। वह ये कारनामा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने कुल 164 अर्धशतक मारे हैं। इसके अलावा भारत के लिए राहलु द्रविड़ (146 अर्धशतक) और सौरव गांगुली (107 अर्धशतक) ने ये कारनामा किया है।PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें 

 

 वन डे में लगाएंगे तिहरा शतक

धोनी इस सीरीज में 300 वन डे मैच खेलने का कीर्तिमान भी बना देंगे। वह ये कारनामा करने वाले भारत के छठे खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (463 वनडे मैच), सौरव गांगुली (308 वनडे मैच), राहुल द्रविड़ (340 वनडे मैच) मोहम्मद अजहरुद्दीन (334 वनडे मैच) और युवराज सिंह (301 वनडे मैच) ये कारनामा कर चुके हैं। धोनी ने अब तक 296 वन डे मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 293 मैचों में भारत का और 3 मैचों में एशिया इलेवन का प्रतिनिधित्व किया है।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की हॉट वाइफ्स PHOTOS 

 

स्टंपिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे

धोनी इस सीरीज के दौरान वन डे इंटरनेशनल में 100 स्टंपिंग करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर भी बन सकते हैं। फिलहाल 97 स्टंपिंग के साथ धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगर वह इन पांच वन डे मैचों में 3 खिलाड़ियों को स्टंप आउट कर देते हैं तो कुमार संगाकार (99 स्टंपिंग) को पछाड़कर वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।

 

मोहम्मद यूसुफ और एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ेंगे पीछे

एमएस धोनी श्रीलंका के खिलाफ पांच वन डे मैचों में 225 रन बना लेते हैं तो वह वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मोहम्मद यूसुफ और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज बल्लोबाजों को पछाड़ देंगे। यूसुफ के नाम 288 वन डे मैचों में 9720 रन और एडम गिलक्रिस्ट ने 287 मैचों में 9619 रन बनाए हैं। वहीं धोनी अब तक खेले गए 296 वन डे मैचों में 9496 रन बना चुके हैं।

(सौरभ शर्मा)

Advertisement

TAGS
Advertisement