ज़िम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सीन विलियम्स (Sean Williams) के शतक की मदद से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में 4 विकेट खोकर 363 रन बना लिए है। क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
ज़िम्बाब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 161 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 145 रन की शतकीय पारी खेली। डेब्यूटेंट बेन करन ने 74 गेंद में 11 चौको की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान क्रेग एर्विन ने 94 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। विलियम्स और कप्तान एर्विन 5वें विकेट के लिए 143(179)* रन की साझेदारी कर चुके हैं।
ताकुद्ज़वानाशे कैतानो ने 115 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली। डायोन मायर्स ने 38 गेंद में 3 चौको की मदद से 27 रन का योगदान दिया। विलियम्स और कैतानो ने तीसरे विकेट के लिए 78(114) रन की साझेदारी निभाई। विलियम्स और मायर्स ने चौथे विकेट के लिए 50(66) रन जोड़े।