Ben curran
पिता जिम्बाब्वे के लिए और दो भाई इंग्लैंड के लिए खेले वर्ल्ड कप,अब तीसरा भाई इस देश के लिए खेलेगा क्रिकेट
Ben Curran Zimbabwe: इंटरनेशनल क्रिकेट के भाईयों की कई जोड़ी रही है, जिन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से एक इंग्लैड के सैम कुरेन औऱ टॉम कुरेन भी हैं, जों इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के एक और भाई हैं, जिनका नाम है बेन करेन, वह भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं। हालांकि इंग्लैंड के लिए नहीं बल्कि जिम्बाब्वे के लिए। बता दें कि बेन से छोटे सैम हैं और बड़े टॉम।
बता दें कि इन तीनों के पिता केविन कुरेन ने जिम्बाब्वे के लिए इंटनरेशनल क्रिकेट खेला था। 1983 वर्ल्ड कप में खेले गए जिम्बाब्वे के पहले वनडे मैच का हिस्सा थे। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 11 वनडे खेले, जिसमें 287 रन बनाए औऱ 9 विकेट लिए। इसके बाद वह इंग्लैंड शिफ्ट हो गए, जहां नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए उनका शानदार काउंटी करियर रहा। इसके बाद वह साल 2000 में दोबारा जिम्बाब्वे शिफ्ट हुए नेशनल टीम को कोचिंग देने के लिए।
Related Cricket News on Ben curran
-
VIDEO: 'खून में है क्रिकेट', भाई बेन की बल्लेबाजी देखकर लोट पड़े सैम कुरेन और टॉम
कुरेन बंधु, टॉम और सैम इंटरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपनी सफलता को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं। 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले टॉम 50 ओवर के विश्व कप विजेता ...