Ben Curran: अफगानिस्तान के खिलाफ 11 दिसंबर से होने वाली टी-20 इंटरनेशनल औऱ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में पहली बार बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन कुरेन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज न्यूमैन न्यामहुरी को शामिल किया गया है।
28 साल के बेन कुरेन इंग्लैंड में जन्मे हैं औऱ उनके भाई सैम और टॉम कुरेन इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं और वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। तीनों के पिता केविन कुरेन जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं औऱ टीम के तोट भी रहे हैं। बेन 2022 तक इंग्लैंड के काउंटी क्लब नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते थे। लेकिन फिर वह क्रिकेट खेलने के लिए जिम्बाब्वे चले गए, जहां उनका ज्यादातर बचपन बिता है।
उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया और इस सीजन लिस्ट ए टूर्नामेंट प्रो50 औऱ फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट लोगन में सबसे ज्यादा रन बनाए।