X close
X close

Tom curran

Cricket Image for IPL 2023: काइल जेमीसन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, कर सकते हैं MS Dhon
Kyle Jamieson

IPL 2023: काइल जेमीसन की रिप्लेसमेंट बन सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, कर सकते हैं MS Dhoni की मदद

By Nishant Rawat March 01, 2023 • 13:55 PM View: 431

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर काइल जेमीसन आगामी आईपीएल सीजन से बाहर हो सकते हैं। IPL ऑक्शन 2023 में जेमीसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा था। जेमीसन पीठ की चोट से परेशान हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह आने वाले 3 से 4 महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो CSK को उनकी रिप्लेसमेंट ढूंढ़नी होगी। इन तीन खिलाड़ियों को चेन्नई जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर टारगेट कर सकती है।

दासुन शनाका (Dasun Shanaka): श्रीलंकाई कैप्टन दासुन शनाका ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे। शनाका का बेस प्राइस महज 50 लाख रुपये था, लेकिन इसके बावजूद उन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि अब वह जेमीसन की रिप्लेसमेंट के तौर पर CSK का हिस्सा बन सकते हैं।

Related Cricket News on Tom curran