Advertisement

PSL सस्पेंशन के बाद दुबई पहुंचकर विदेशी खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, डेरिल मिचेल बोले- अब पाकिस्तान नहीं आएंगे कभी

PSL 2025 को स्थगित कर दिया गया है और सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से दुबई भेजा गया। बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने बताया कि दुबई पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली।

Advertisement
दुबई पहुंचकर विदेशी खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, डेरिल मिचेल बोले- अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगे
दुबई पहुंचकर विदेशी खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, डेरिल मिचेल बोले- अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगे (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 10, 2025 • 07:42 PM
भारत-पाक तनाव के चलते PSL 2025 को स्थगित कर दिया गया है और सभी विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित रूप से दुबई भेजा गया। बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन(Rishad Hossain) ने बताया कि दुबई पहुंचते ही सभी खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली। उन्होंने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल(Daryl Mitchell) ने साफ कहा कि वो अब कभी पाकिस्तान नहीं लौटेंगे, जबकि इंग्लैंड के टॉम करन(Tom Curran) डर के कारण रोने लगे थे।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 10, 2025 • 07:42 PM
बीसीसीआई के IPL 2025 को सस्पेंड करने के बाद  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी PSL को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। इसके बाद विदेशी खिलाड़ियों को दुबई भेजा गया, जहां पहुंचने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।

बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट पर ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी बुरी तरह घबरा गए थे। रिशाद ने खुलासा किया कि न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने तो साफ कह दिया कि वो अब कभी पाकिस्तान नहीं आएंगे – खासकर इस तरह की स्थिति में।

रिशाद ने कहा, “सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीज़, टॉम करन… सबके चेहरे पर डर साफ दिख रहा था। दुबई लैंड करते ही मिचेल ने कहा – अब दोबारा पाकिस्तान नहीं आऊंगा।”

सबसे भावुक पल तब आया जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन रोने लगे। रिशाद ने बताया, “टॉम एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला एयरपोर्ट बंद हो गया है। वो वहीं रोने लगे, जैसे कोई बच्चा रोता है। दो-तीन लोग मिलकर उन्हें संभाल पाए।”

रिशाद खुद लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा थे। सभी विदेशी खिलाड़ियों को सबसे पहले दुबई भेजा गया और वहां से उन्हें उनके देश रवाना किया गया। सबसे डरावनी बात ये रही कि रिशाद के मुताबिक जिस एयरपोर्ट से वो रवाना हुए, वहां 20 मिनट बाद मिसाइल गिर गई।  रिशाद ने कहा, “खुश हूं कि अल्हम्दुलिल्लाह, अब हम दुबई सुरक्षित पहुंच चुके हैं। लेकिन डर बहुत था। हमारी फैमिली की भी कई रातें बिना नींद के बीतीं।”

रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी पहले बचे हुए PSL मुकाबले कराची में करवाना चाहते थे, लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंता के चलते फैसला बदलना पड़ा।

Advertisement
Advertisement