पीएसएल(PSL) 2025 के दौरान हुए एक विवाद पर बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन(Rishad Hossain) ने इंग्लैंड के टॉम करन(Tom Curran) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल(Daryl Mitchell) से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने माना कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे साथी खिलाड़ियों की छवि को नुकसान हुआ।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के दौरान सामने आए एक बयान को लेकर विवादों में आए बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने अब अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनका बयान भावनात्मक था और उसे गलत संदर्भ में पेश किया गया।
पीएसएल में लाहौर क्वालंदर्स के लिए खेलते हुए इन तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ वक्त बिताया था। जब भारत-पाक तनाव के चलते PSL को बीच में ही रोकना पड़ा और खिलाड़ी दुबई पहुंचे, तब एक इंटरव्यू में रिशाद ने कहा था कि टॉम करन "बिलकुल बच्चे की तरह रो रहे थे" और मिचेल ने तो "पाकिस्तान दोबारा न आने की कसम खा ली थी।"