Advertisement

'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल से मांगी माफी

पीएसएल 2025 के दौरान हुए एक विवाद पर बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन ने इंग्लैंड के टॉम करन और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल से बिना शर्त माफी मांगी है।

Advertisement
'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल
'करन बच्चे की तरह रोए, मिचेल ने खाई पाकिस्तान न लौटने की कसम' – रिशाद हुसैन का यू-टर्न, करन और मिचेल (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 12, 2025 • 08:54 PM
पीएसएल(PSL) 2025 के दौरान हुए एक विवाद पर बांग्लादेश के स्पिनर रिशाद हुसैन(Rishad Hossain) ने इंग्लैंड के टॉम करन(Tom Curran) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल(Daryl Mitchell) से बिना शर्त माफी मांगी है। उन्होंने माना कि उनके बयान को मीडिया में गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे साथी खिलाड़ियों की छवि को नुकसान हुआ।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 12, 2025 • 08:54 PM
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2025) के दौरान सामने आए एक बयान को लेकर विवादों में आए बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन ने अब अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम करन और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल से सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनका बयान भावनात्मक था और उसे गलत संदर्भ में पेश किया गया।

पीएसएल में लाहौर क्वालंदर्स के लिए खेलते हुए इन तीनों खिलाड़ियों ने एक साथ वक्त बिताया था। जब भारत-पाक तनाव के चलते PSL को बीच में ही रोकना पड़ा और खिलाड़ी दुबई पहुंचे, तब एक इंटरव्यू में रिशाद ने कहा था कि टॉम करन "बिलकुल बच्चे की तरह रो रहे थे" और मिचेल ने तो "पाकिस्तान दोबारा न आने की कसम खा ली थी।"

बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सफाई दी कि, "दुबई एयरपोर्ट पर ट्रांजिट के दौरान मैंने कुछ बांग्लादेशी पत्रकारों से बात की थी। उस समय मैं इमोशनल था और मेरे शब्दों को पूरे संदर्भ में नहीं लिया गया। इसका गलत मतलब निकाला गया, जो मैं बिल्कुल नहीं चाहता था।"

रिशाद ने आगे लिखा, "मैं डेरिल मिचेल और टॉम करन से बिना शर्त माफी मांगता हूं। मैं अपने साथियों का बहुत सम्मान करता हूं और क्वालंदर्स ब्रदरहुड की वैल्यू को दिल से मानता हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें प्रदर्शन की, तो लाहौर क्वालंदर्स का सीजन औसत रहा। डेरिल मिचेल ने 9 मैचों में 241 रन बनाए, जबकि रिशाद ने 5 मैचों में 9 विकेट चटकाए। टॉम करन को सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला।

Advertisement
Advertisement