3 क्रिकेटर जिनके दादा भी खेल चुके हैं इंटरनेशनल क्रिकेट
हम आपको उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे है जिनके दादा भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ भाई-भतीजावाद काम नहीं करता। हालांकि एक सफल पिता का कनेक्शन उसके बेटे को एक या दो मैच खेलने में मदद कर सकता है, लेकिन जब तक वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं करता, तब तक वह अपनी जगह पक्की नहीं कर सकता।
इसके अलावा, कुछ परिवार ऐसे भी होते हैं जहां क्रिकेट खून में होता है, और वे पीढ़ी दर पीढ़ी क्रिकेट खिलाड़ी पैदा करते रहते हैं। दरअसल, वर्तमान समय में चार ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनके दादा भी पेशेवर रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में हम आपको उन 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे जिनके दादा भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
Trending
1. करन ब्रदर्स
करन भाइयों, सैम, बेन और टॉम ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलकर अपने परिवार को गर्वित किया है। सैम और टॉम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, जबकि बेन ज़िम्बाब्वे टीम के लिए खेलते हैं। उनके पिता केविन मैल्कम करन और उनके दादा केविन पैट्रिक करन भी जिम्बाब्वे (तब रॉडीसिया) के लिए खेल चुके थे।
2. लोगान वैन बीक
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर लोगान वैन बीक (Logan van Beek) उन कुछ खिलाड़ियों में से हैं जो न्यूजीलैंड में घरेलू मैच और नीदरलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हैं। उनके दादा सैमी गुइलेन ने वेस्ट इंडीज और न्यूज़ीलैंड दोनों देशों के लिए क्रिकेट खेला था। बीक ने 33 वनडे मैचों में 21.68 की औसत से 477 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 46 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा उन्होंने 30 T20I मैच खेले है और 102 रन बनाये है और वहीं गेंदबाजी करते हुए 36 विकेट चटकाए है।
3. पॉल शीहान
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पॉल शीहान (Paul Sheahan) ने 31 टेस्ट मैचों और तीन वनडे मैचों में अपने देश को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। शीहान क्रिकेटरों के परिवार से हैं, क्योंकि उनके परदादा विलियम कूपर ने भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो टेस्ट मैच खेले थे। पॉल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो 31 टेस्ट मैच खेले है उनमें 33.91 की औसत से 1594 रन बनाये है। टेस्ट में उनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है। वहीं 3 वनडे में 75 रन अपने नाम किये है।