IPL 2024: गाबा का घमंड तोड़ने के बाद अब 24 वर्षीय कैरेबियाई पेसर शमर जोसेफ (Shamar Joseph) चर्चाओं में हैं। जोसेफ ने गाबा टेस्ट में घातक गेंदबाज़ी करके ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में पूरे 7 विकेट झटके थे। इस मैच विनिंग स्पेल के बाद शमर जोसेफ को ILT20 और PSL जैसी टी20 लीग में खरीदा गया। इतना ही नहीं, अब शमर जोसेफ की IPL 2024 में भी सरप्राइज एंट्री हो सकती है। उन्हें आरसीबी अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है।
टॉम कर्रन हुए चोटिल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंग्लिश बॉलर टॉम कर्रन को आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब ऐसी खबरें सामने आ रही है कि टॉम कर्रन चोटिल हो गए हैं जिसके कारण वो आगामी आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आरसीबी ने न्यूजीलैंड के घातक पेसर लॉकी फर्ग्यूसन को भी खरीदा था जो कि फिलहाल चोटिल हैं। ऐसे में अगर उनकी इंजरी बड़ी होती है तो वो भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।