भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच दोनों देशों की टी-20 लीग भी प्रभावित हुई जिसके चलते विदेशी खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच खराब हालातों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया जबकि पाकिस्तान में खराब हालातों के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को दुबई शिफ्ट किया गया जहां यूएई की सरकार ने भी इस टूर्नामेंट को होस्ट करने से मना कर दिया।
हालांकि, गनीमत ये रही कि विदेशी खिलाड़ी किसी तरह दुबई पहुंचने में सफल रहे और इस दौरान पाकिस्तान से दुबई तक के सफर में विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल देखने को मिला। बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने खुलासा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब माहौल के बीच वो और अन्य विदेशी खिलाड़ी दुबई पहुंचकर राहत महसूस कर रहे हैं।
रिशाद ने ये भी कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने उनसे कहा कि वो कभी भी 'पाकिस्तान नहीं लौटेंगे', खासकर इन परिस्थितियों में, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी काफी भयभीत थे। रिशाद ने क्रिकबज्ज के हवाले से कहा, "सैम बिलिंग्स, डेरिल मिचेल, कुशल परेरा, डेविड वीजे, टॉम करन जैसे विदेशी खिलाड़ी, सभी बहुत डरे हुए थे। दुबई में उतरते ही मिचेल ने मुझसे कहा कि वो फिर कभी पाकिस्तान नहीं जाएंगे, खासकर इस तरह के परिदृश्य में। कुल मिलाकर, वो सभी भयभीत थे।"
Bangladesh's Rishad Hossain Reveals What Cricketers Experienced During PSL 2025! pic.twitter.com/ImACi53ZQB
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 10, 2025