सैम बिलिंग्स की अगुवाई वाली ओवल इनविंसिबल्स ने रविवार को लॉर्ड्स में अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा दिया। द हंड्रेड 2024 के मेन्स फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को 17 रन से हराकर लगातार दूसरी बार हंड्रेड का खिताब जीत लिया। इस मैच में इनविंसिबल्स की जीत में टॉम करन ने भी अहम भूमिका निभाई।
करन ने दूसरी पारी में गेंद से बेशक एक भी विकेट नहीं लिया लेकिन पहली पारी में उन्होंने बल्ले से जो अहम योगदान दिया वो अंत में उनकी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुआ। टॉम करन ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 24 रन बनाए। इन दो में से एक छक्का तो उन्होंने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ लगाया। ये छक्का ऐसा था जिसे आप एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना चाहेंगे।
हालांकि, आर्चर ने अगली ही गेंद पर करन को आउट करके अपना बदला भी ले लिया। ये घटना मैच की 89वीं गेंद पर घटित हई जब टॉम करन ने अपरंपरागत तरीके से डीप एक्स्ट्रा कवर पर एक अद्भुत शॉट खेलते हुए एक छक्का लगा दिया। इस छक्के को देखकर आर्चर के भी होश उड़ गए लेकिन अगली ही गेंद पर तेज गेंदबाज ने जोरदार वापसी की और टॉम करन को 90 मील प्रति घंटे की तेज बाउंसर फेंकी। इस पर भी करन ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे पर लगी और गेंद काफी देर हवा में रही। डीप मिड-विकेट पर जेम्स कोल्स ने शानदार डाइव लगाकर कैच को पकड़ लिया। इन दो गेंदों का एक्शन आप नीचे देख सकते हैं।
Tom Curran hits an outrageous , then is caught on the next ball!
— The Hundred (@thehundred) August 18, 2024
Oval Invincibles are climbing to a good score here at Lord's Cricket Ground! #TheHundred pic.twitter.com/p5sr8kSiBA