Zimbabwe vs Afghanistan Test: जिम्बाब्वे के ओपनिंग बल्लेबाज बेन कुरेन (Ben Curran) ने अफगानिस्तान के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा। कुरेन ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए 256 गेंदों में 121 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके जड़े। बता दें कि उनके पिता और दोनों भाई भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं।
उनके पिता केविन कुरेन जिम्बाब्वे के लिए खेले और उनके लिए 11 वनडे मैचों में 9 विकेट लिए और दो अर्धशतकों सहित 287 रन बनाए। इसके अलावा मौजूदा समय में सैम कुरन ने इंग्लैंड के लिए 24 टेस्ट, 35 वनडे और 63 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक सैंकड़े के आंकड़े तक नहीं पहुंचे हैं। दूसरे भाई टॉम कुरेन तेज गेंदबाज है औऱ अभी तक इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट, 28 वनडे और 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
लेकिन बेन अपने परिवार के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे औऱ टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
The Curran legacy continues
— FanCode (@FanCode) October 21, 2025
Ben makes a name for himself with his maiden Test ton to put Zimbabwe in a comfortable position against the visitors #ZIMvAFG pic.twitter.com/l5CmWtvF5t