Zimbabwe vs South Africa Test Series 2025: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने गुरुवार (19 जून) को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। रिचर्ड नगारावा और बेन कुरेन चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज विक्टर न्याची को भी सामरिक कारणों से टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी मेजर लीग क्रिकेट में सिएटल ओरकास के लिए खेलने के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
कुरेन उंगली में चोट और नगारवा पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हुए हैं। कुरेन को यह चोट इस महीने की शुरूआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच के दौरान लगी थी। वहीं नगारवा पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ हुए एकमात्र टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे।
इन चोटिल खिलाड़ियों की जगह अनकैप्ड तेज गेंदबाज कुंडाई माटीगिमु और लेग स्पिनर लेगस्पिनर विन्सेंट मासेकसा को मौका मिला है। मासेकसा अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज का हिस्सा थे। वहीं ट्रेवर ग्वांडू की वापसी से गेंदबाजी अटैक को और मजबूती मिलेगी, वह ग्रोइन में चोट के कारण बाहर थे। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में प्रिंस मसवाउरे और ताकुद्ज़वानाशे कैटानो को शामिल किया गया है।