Zimbabwe vs Ireland 3rd ODI Highlights: बेन कुरेन (Ben Curran) के शानदार शतक के दम पर जिम्बाब्वे ने 18 फरवरी (मंगलवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में आयरलैंड को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट गवाकर 240 रन ही बना सकी। जिसमें एंड्रयू बालबर्नी ने 99 गेंदों में 64 रन,लॉरकन टकर ने 54 गेंदों में 61 रन और हैरी टैक्टर ने 84 गेंदों में 51 रन की पारी खेली।
जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगरवा औऱ ट्रैवर ग्वांडू ने 2-2 विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
HUNDRED FOR BEN CURRAN...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2025
- Ben Curran becomes the first player to score a Hundred in Curran family in International cricket.
Curran family has Kevin Curran (Father), Sam Curran, Tom Curran and Ben Curran. pic.twitter.com/nHVGn2TneY