SA vs ZIM, Test series: ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम में कई बड़े नामों की वापसी हुई है, जिससे घरेलू सीरीज़ में रोमांच और बढ़ जाएगा। 30 जुलाई से बुलावायो में शुरू हो रही इस सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों के साथ अनुभवी खिलाड़ी भी अपनी अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।
ज़िम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने सोमवार, 21 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। बुलावायो का क्वींस स्पोर्ट्स क्लब इस सीरीज़ के दोनों टेस्ट मैचों की मेज़बानी करेगा। पहला टेस्ट 30 जुलाई से खेला जाएगा, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 7 अगस्त से खेला जाएगा।
इस टीम में कई अहम बदलाव किए गए हैं। हाथ की चोट से उबरने के बाद इंग्लिश-जिम्बाब्वेयन बल्लेबाज़ बेन कुरेन की वापसी हुई है, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज़ मिस की थी। इसके अलावा सिकंदर रज़ा, रॉय कैया और तनुनुर्वा माकोनी भी टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं तकुद्ज़वाना कैटानो, प्रिंस मसवाउरे, वेसली मधीवेरे और कुंदाई मातिगिमु को टीम से बाहर कर दिया गया है।