Advertisement

1st Test: गेंदबाजों ने कराई पाकिस्तान की वापसी, साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक 82 के स्कोर पर खोये 3 विकेट

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 22 ओवर में 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए है।

Advertisement
1st Test: गेंदबाजों ने कराई पाकिस्तान की वापसी, साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक 82 के स्कोर पर ख
1st Test: गेंदबाजों ने कराई पाकिस्तान की वापसी, साउथ अफ्रीका ने पहले दिन स्टंप्स तक 82 के स्कोर पर ख (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 26, 2024 • 09:13 PM

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 22 ओवर में 3 विकेट खोकर 82 रन बना लिए है। वो पाकिस्तान के पहले पारी में बनाये गए स्कोर से 129 रन पीछे है। सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 26, 2024 • 09:13 PM

स्टंप्स के समय साउथ अफ्रीका की तरफ से एडेन मार्करम 67 गेंद में 9 चौको की मदद से 47 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 4(23) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में खुर्रम शहजाद ने 2 विकेट और मोहम्मद अब्बास एक विकेट चटकाने में सफल रहे। 

Trending

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान पहले ही दिन पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कामरान गुलाम ने बनाये। उन्होंने 54(71) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। आमेर जमाल ने 27 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। 

मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद में 2 चौके की मदद से 27 रन बनाये। सलमान आगा ने 34 गेंद में 2 चौको की मदद से 28 रन बनाये। गुलाम और रिजवान ने 5वें विकेट के लिए 81(118) रन की साझेदारी निभाई। जमाल और आगा ने सातवें विकेट के लिए 47(53) रन की साझेदारी की। डेन पैटर्सन ने साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेटअपनी झोली में डालें। डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश 4 विकेट लेने में सफल रहे। एक विकेट मार्को यानसेन अपने नाम करने में कामयाब रहे। 

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन। 

Advertisement

Advertisement