Aiden markram
एडेन मार्कराम के मैदान पर छलके आंसू, क्विंटन डी कॉक ने कैच नहीं छोड़ दिया था मैच; देखें VIDEO
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच बीते गुरुवार (16 नवंबर) को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को 3 विकेट से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने बेहद खराब फील्डिंग की और विपक्षी बल्लेबाज़ों के कई कैच टपकाए जो कि उनके हार का बड़ा कारण बना। इसी बीच एडेन मार्कराम की गेंद पर डी कॉक ने भी एक बेहद आसान कैच छोड़ा जिसे देखकर मार्कराम अपने आंसू संभाल नहीं सके और वह छलक उठे।
दरअसल, ये घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 45वें ओवर में घटी। ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल करने के लिए सिर्फ 9 रनों की जरूरत थी, वहीं अभी भी साउथ अफ्रीका को उनके 3 विकेट चटकाने थे। ऐसे में मार्कराम ने कमिंस को अपनी फिरकी में फंसा लिया था। मार्कराम की यह गेंद कमिंस के बैट का किनारा लेकर विकेटकीपर डी कॉक की तरफ गई थी। लेकिन यहां डी कॉक कैच नहीं लपक पाए।