Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टीफन ओ’कीफ ने रचा इतिहास, 83 साल में भारत में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

25 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रन की विशाल जीत जीत के हीरो रहे स्टीफन ओ’कीफ ने भारतीय धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।  ओ’कीफ भारत में भारत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 25, 2017 • 16:49 PM
Stephen O'Keefe spins way into record books with 12
Stephen O'Keefe spins way into record books with 12 ()
Advertisement

25 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मिली 333 रन की विशाल जीत जीत के हीरो रहे स्टीफन ओ’कीफ ने भारतीय धरती पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

ओ’कीफ भारत में भारत के खिलाफ सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दोनों पारियों में 70 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 35-35 रन देकर 6-6 विकेट हासिल किए।   

Trending


ये भी पढ़ें: शर्मनाक हार के बाद भी विराट कोहली ने किया ये खास कमाल

इस मामले में उन्होंने अपने हमवतन खिलाड़ी जेसन क्रेजा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने नवंबर 2008 में नागपुर टेस्ट मैच में 358 रन देकर 12 विकेट हासिल किए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर महान रिची बेनो हैं जिन्होंने साल 1956 में कोलाकाता टेस्ट मैच में 105 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे। 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पहले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर 10 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। 

एबी डी विलियर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन और सौरभ को छोड़ा पीछे

भारतीय सरजमीं पर एक टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज

खिलाड़ी टीम आंकड़े वैन्यू साल
स्टीफन ओ’कीफ ऑस्ट्रेलिया 12/70 पुणे फरवरी 2017
जेसन क्रेजा ऑस्ट्रेलिया 12/358 नागपुर नवंबर 2008
रिची बेनो ऑस्ट्रेलिया 11/105 कोलकाता नवंबर 1956
हेडली वेरिटी इंग्लैंड 11/153 चेन्नई फरवरी 1934
मोंटी पनेसर इंग्लैंड 11/210 मुंबई नवंबर 2012

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS