Advertisement
Advertisement
Advertisement

बल्लेबाजों के लिए तिहरा शतक लगाना असंभव नहीं-क्लार्क

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि मौजूदा एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए तिहरा शतक लगाना

Advertisement
Micheal Clarke
Micheal Clarke ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2015 • 09:52 AM

पर्थ/नई दिल्ली, 05 मार्च (Cricketnmore) ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि मौजूदा एकदिवसीय क्रिकेट प्रारूप में बल्लेबाजों के लिए तिहरा शतक लगाना असंभव नहीं है। क्लार्क ने यह बात डेविड वार्नर की अफगानिस्तान के खिलाफ 178 रनों की पारी के संदर्भ में कही, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच रिकॉर्ड 275 रन से जीता है। अफगानिस्तान के खिलाफ अपने बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने जमकर तारीफ की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2015 • 09:52 AM

जरूर पढ़े⇒ वाका की पिच भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं कैरेबियाई-गावस्कर

Trending

उन्होंने कहा कि वार्नर के पास वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाला पांचवां और पहला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनने का मौका था, लेकिन वह इससे चूक गए। जब वह आउट हुए तब ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12.3 ओवर बचे हुए थे। क्लार्क ने मैच के बाद कहा, 'वार्नर या गेल अथवा एबी डिविलियर्स जैसा कोई बल्लेबाज तिहरा शतक लगा सकता है। 

यदि मैदान छोटा हो तो मुझे लगता है कि यह संभव है। रोहित ने पिछले साल नंवबर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में 264 रनों की पारी खेलकर उच्चतम स्कोर बनाया था। यह वनडे में उनका दूसरा दोहरा शतक था। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और गेल भी वनडे में दोहरा शतक जमा चुके हैं।
एजेंसी

 

Advertisement

TAGS
Advertisement