वाका की तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं कैरेबियाई-गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि वाका की तेज पिच पर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से कड़ी चुनौती का सामना करना
नई दिल्ली, 05 मार्च (Cricketnmore) भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि वाका की तेज पिच पर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि अन्य मैदानों पर वेस्टइंडीज का आक्रमण कमजोर साबित हुआ है।
जरूर पढ़े⇒वरुण की बाउंसर से डर गए हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
Trending
यहां तक कि आयरलैंड ने भी उसके खिलाफ 300 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था। लेकिन इस मैदान पर मिलने वाली अतिरिक्त उछाल कैरेबियाई गेंदबाजों को घातक बना सकती है। अगर वे अतिउत्साह में धमाके के साथ गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में न पहुंचाकर पूरी लेंग्थ की डालें तो भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
गावस्कर ने आईसीसी के लिए लिखे अपने कालम में कहा है कि भारत ने डेल स्टेन, फिलेंडर और मोर्केल की गति और स्विंग का बखूबी सामना किया था। पहले मैच में उन्होंने पाकिस्तानी तिकड़ी मुहम्मद इरफान, सोहेल खान और बहाव रियाज के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया।
ऐसा नहीं है कि उन्होंने टूर्नामेंट में पहले तेज गेंदबाजी का सामना नहीं किया। लेकिन वेस्टइंडीज पर्थ में भारत को ऐसे स्कोर पर समेटने में सक्षम है, जिसका पीछा उसके बल्लेबाज कर सकते हैं। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी पसंद है कि गेंद उनके बल्ले पर आए, क्योंकि ऐसे में वे बड़े शॉट खेल सकते हैं। यहां सीधी बाउंड्री छोटी है। इसलिए क्रिस गेल और कंपनी छोटी बाउंड्री को लक्ष्य बनाना चाहेगी।
गावस्कर ने लिखा कि आईपीएल में देखने को मिला है कि गेल पारी की शुरुआत में धीमे गेंदबाजों के खिलाफ परेशानी में आ जाते हैं। धौनी उन्हें जल्द आउट करने के लिए अश्विन को इस्तेमाल करते थे। इसलिए हैरत नहीं होनी चाहिए अगरअश्विन अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी की तरह भारत के लिए आक्रमण की शुरुआत करें।
यूएई के खिलाफ मिली सफलता से अश्विन का हौसला बढ़ा होगा। विपक्षी टीम कैसी भी हो विकेट और रन किसी भी क्रिकेटर का हौसला और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। अश्विन भी कोई अलग नहीं हैं। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी वही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे।
एजेंसी