आईपीएल 2026 ऑक्शन में सरफराज खान को दो साल बाद IPL टीम मिल गई है और वह चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते नजर आएंगे। वहीं पृथ्वी शॉ को भी फाइनल एक्सेलरेटेड राउंड में उनकी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने बेस प्राइस पर खरीदा।
मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हुई आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान की किस्मत आखिरकार चमक गई। दो साल बाद सरफराज की IPL में वापसी तय हो गई है और आगामी सीजन में वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे। CSK ने सरफराज खान को उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
सरफराज खान इससे पहले IPL 2023 में खेलते दिखाई दिए थे। IPL 2026 उनके करियर का नौवां सीजन होगा। वह ऑक्शन के पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में दूसरे एक्सेलरेटेड राउंड में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर भरोसा जताया। सरफराज ने IPL में 2015 में RCB के लिए डेब्यू किया था और इसके बाद पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे हैं।