How India Finally Won an ODI Toss: विशाखापट्टनम में भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे शुरू होने से पहले ही, एक बड़ा अजीब नजारा देखने को मिला। भारत के कप्तान केएल राहुल बेहद खुश, हंसते हुए और खुशी में हवा में हाथ लहरा रहे थे। डग आउट में भी भारत के क्रिकेटर बड़े खुश। ऐसा क्या खास हुआ था कि इतनी खुशी? असल में ये वनडे में ये 21वीं कोशिश में पहला टॉस जीतने की खुशी थी। इससे पहले, आखिरी बार 15 नवंबर, 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के विरुद्ध वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टॉस जीता था।
सवाल ये नहीं है कि वनडे में लगातार 20 टॉस हारने से भारत के मैच रिकॉर्ड पर क्या असर पड़ा? चर्चा तो ये थी कि क्या भारत के कप्तान रोहित शर्मा (इन 20 में से 12 मैच), केएल राहुल (5) और शुभमन गिल (3) टॉस जीतने की आर्ट नहीं जानते? इन 20 में से भारत ने 12 वनडे जीते और एक टाई रहा। विशाखापट्टनम के इस जीते टॉस के बारे में, क्या आप ये जानते हैं: