आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सबको चौंकाते हुए मध्य प्रदेश के अनकैप्ड ऑलराउंडर मंगेश यादव पर 5.2 करोड़ रुपये खर्च किए। महज 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी के लिए RCB और SRH के बीच कड़ी जंग देखने को मिली।
RCB secure Mangesh Yadav for 5.20 Cr!Auction?src=hash&ref_src=twsrc5Etfw">IPLAuction RCB pic.twitter.com/gfDxA1TrC9 CRICKETNMORE (cricketnmore) December 16, 2025
इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रही मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक चौंकाने वाला दांव खेला। फ्रेंचाइज़ी ने मध्य प्रदेश के 23 साल के युवा ऑलराउंडर मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। खास बात यह रही कि मंगेश की बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये थी।
एक्सेलरेटेड राउंड में मंगेश यादव के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और RCB के बीच जोरदार बोली देखने को मिली, जिसमें आखिरकार बेंगलुरु ने बाज़ी मार ली। मंगेश यादव मध्य प्रदेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ ऑलराउंडर हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह RCB के कप्तान रजत पाटीदार के साथ खेल चुके हैं।