आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा पर बड़ा दांव खेला। 30 लाख की बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को CSK ने 14.2 करोड़ में खरीदकर इतिहास रच दिया।
मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रही आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा रहा है और इसी कड़ी में राजस्थान के 19 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कार्तिक शर्मा ने सबका ध्यान खींच लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.2 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम में शामिल किया।
Another Uncapped Player goes big Kartik Sharma goes to CSK for 14.20 Cr pic.twitter.com/OIr2FuWzWl CRICKETNMORE (cricketnmore) December 16, 2025
कार्तिक शर्मा की बोली 30 लाख रुपये की बेस प्राइस से शुरू हुई थी। शुरुआत में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला देखने को मिला, लेकिन जैसे ही CSK ने एंट्री की, बोली तेजी से 10 करोड़ के पार चली गई। आखिरी दौर में सनराइजर्स हैदराबाद ने भी दखल दिया, हालांकि अंत में CSK ने 14.2 करोड़ की बोली लगाकर कार्तिक को अपने नाम कर लिया।