South Africa: भारत ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मैच को 30 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की। शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक पंड्या को 'प्लेयर ऑफ द मैच', जबकि वरुण चक्रवर्ती को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया।
वरुण चक्रवर्ती ने इस सीरीज के 4 मुकाबलों में 11.20 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए। अहमदाबाद में खेले गए निर्णायक मुकाबले में उन्होंने 4 ओवरों में 53 रन देकर 4 विकेट निकाले।
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने जाने पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, "यह एक हाई-इंटेंसिटी मैच था और शायद पूरी सीरीज का सबसे बेहतरीन मुकाबला भी। मुझे इसे खेलकर वाकई बहुत मजा आया। मुझे जो भूमिका सौंपी गई है, उसमें मेरी पहली प्राथमिकता हमेशा विकेट निकालने की रहती है। इसलिए जब भी गेंद मेरे हाथ में आती है, मेरी मानसिकता आक्रामक रहने और प्रभाव डालने की होती है।"