Cooper Connolly In Punjab Kings: आईपीएल के पिछले सीजन की रनरअप टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आखिरकार मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में हो रहे मिनी ऑक्शन में अपनी पहली खरीदारी की और ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के ऑलराउंडर कूपर कोनोली (Cooper Connolly) को 3 करोड़ रुपये की रकम चुकाकर अपनी स्क्वाड में शामिल किया। जान लें कि ये युवा हरफनमौला खिलाड़ी पंजाब किंग्स की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) की कमी को दूर कर सकता है।
दरअसल, पंजाब किंग्स ने मिनी ऑक्शन से पहले ग्लेन मैक्सेवल को रिलीज कर दिया था जो कि पिछले सीजन बेहद ही खराब फॉर्म में थे। आलम ये था कि वो पूरे सीजन PBKS के लिए 7 मैचों में सिर्फ 48 रन जोड़ पाए थे और गेंदबाज़ी करते हुए भी उन्होंने सिर्फ 4 विकेट लिए थे। यही वज़ह थी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज किया और इसके बाद उन्होंने खुद मिनी ऑक्शन में अपना नाम ना भेजने का फैसला लिया।
ऐसे में अब कुल मिलाकर पंजाब किंग्स को मिनी ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल की रिप्लेसमेंट ढूंढनी थी जिसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही एक उभरते यंग टैलेंट कूपर कोनोली को चुना। इस 22 साल के खिलाड़ी का नाम जैसे ही ऑक्शन टेबल पर सामने आया कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई जो कि 6 बिड के बाद PBKS ने 3 करोड़ की मोटी रकम की बोली लगाकर आखिरकार जीत ली।