IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला (IND vs SA 4th T20) बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है जिससे पहले मेजबान टीम भारत की स्क्वाड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बीमार होने के कारण अचानक सीरीज के बचे हुए आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। BCCI ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करके इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि अक्षर पटेल बीमार हैं, जिस वज़ह से वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बचे हुए आखिरी दो टी20 मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। हालांकि वो अभी भी टीम के साथ लखनऊ ट्रेवल करेंगे जहां उनका चिकित्सीय मूल्यांकन किया जाएगा।
बता दें कि BCCI ने उनकी रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है और बाएं हाथ के स्पिनर ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को स्क्वाड में शामिल किया है। 31 साल के शाहबाज़ को दो साल बाद टीम में जगह मिली है, जिन्होंने साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल खेला था। उन्होंने देश के लिए 3 वनडे में 3 विकेट और 2 टी20 में 2 विकेट लिए हैं।